हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में माफिया की चलती है! अवैध खनन रोकने गए वन रक्षक पर हमला, जानें कैसे बची जान - पांवटा साहिब के रामपुर बेली क्षेत्र

खनन माफिया ने यमुना नदी के किनारे अवैध खनन करने से रोकने पर फॉरेस्ट गार्ड पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया. खनिज चोरों ने फॉरेस्ट गार्ड को भद्दी गालियां दी और दुर्व्यवहार किया. हालांकि फॉरेस्ट गार्ड ने माफिया के लोगों की करतूत को लाइव करने की बात कहकर किसी तरह अपनी जान बचाई. शासन और प्रशासन को मुंह चिढ़ाते माफिया राज की यह तस्वीरें पांवटा साहिब के रामपुर बेली क्षेत्र की हैं.

attack on forest guard in paonta sahib
अवैध खनन रोकने गए वन रक्षक पर हमला

By

Published : May 12, 2022, 3:47 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खनन माफिया ने एक बार फिर सिस्टम को धमकाने का प्रयास किया है. खनन माफिया ने यमुना नदी के किनारे अवैध खनन करने से रोकने पर फॉरेस्ट गार्ड पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया. खनिज चोरों ने फॉरेस्ट गार्ड को भद्दी गालियां दी और दुर्व्यवहार किया. हालांकि फॉरेस्ट गार्ड ने माफिया के लोगों की करतूत को लाइव करने की बात कहकर किसी तरह अपनी जान बचाई. शासन और प्रशासन को मुंह चिढ़ाते माफिया राज की यह तस्वीरें पांवटा साहिब के रामपुर बेली क्षेत्र की हैं. यहां यमुना किनारे खनन माफिया का राज है. यहां खनन माफिया के मनमानी चलती है. यदि अवैध खनन रोकने के लिए जिम्मेदार किसी विभाग के कर्मचारी माफिया को रोकने की हिमाकत करते हैं तो माफिया के लोग उन पर पत्थरों और डंडों से हमला करने से नहीं कतराते.

माफिया के लोग सरकार और सिस्टम को खुली चुनौती देते हैं. यह तस्वीरें माफिया के बुलंद हौसले की तस्दीक करती हैं. इन तस्वीरों से माफिया के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल सीनियर फॉरेस्ट गार्ड दीपराम यहां रूटीन जांच पर आए थे. इस दौरान माफिया के लोग बड़े-बड़े गड्ढों में खनन को अंजाम दे रहे थे. दीपराम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो माफिया के लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. गाली गलौज करने लगे और धमकाने लगे. खनिज चोर यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे, मगर दीपराम ने समझदारी से काम लिया और फोन पर वीडियो शूट करते हुए यह दिखाने का प्रयास किया कि वह इस कार्रवाई को लाइव कर रहा है. ऐसे में माफिया के लोग घबरा गए और दीपराम की जान बच गई. हालांकि इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज और जमकर धमकियां दी.

वीडियो.

बताते चलें कि दीपराम शर्मा मशहूर पहाड़ी गायक हैं और विभाग के कर्मठ कर्मचारी हैं. पिछले 1 साल में दीपराम ने खनन माफिया के लगभग साढ़े 7 लाख के चालान किए हैं. यही कारण है कि दीपराम माफिया के निशाने पर रहते हैं. यहां यह भी गौरतलब है कि पहले भी कई बार अवैध खनन रोकने गए वन कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं. मगर बावजूद इसके प्रशासन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने से कतराता रहा है. बहरहाल वन विभाग ने खनिज चोरों की इस हरकत पर कड़ा संज्ञान लिया है और इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू: वारंट लेकर गई थी पुलिस, आरोपी ने दराट से किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details