हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नवाजे विजेता - पांवटा साहिब पहुंचे मंत्री सुखराम चौधरी

मास्टर्स खेल एसोसिएशन द्वारा रविवार को नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान (Athletics competition held in Paonta Sahib) उन्होंने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया. जबकि बाद में उन्होंने मुगलावाला में वनडे वंडर्स द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

Athletics competition held in Paonta Sahib
पांवटा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता

By

Published : Dec 26, 2021, 7:00 PM IST

नाहन: मास्टर्स खेल एसोसिएशन द्वारा रविवार को नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित (Athletics competition held in Paonta Sahib) भी किया.

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर मन में कुछ करने का जुनून हो, तो उम्र बाधा नहीं बनती. उन्होंने कहा कि हमें खेलों को जीवन का हिस्सा बनना होगा, तभी स्वस्थ (Sukhram Chaudhary in Paonta Sahib) भारत के निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं, क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं.

उन्होंने कहा कि खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है. यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं और हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है. ऊर्जा मंत्री ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार की राशि देने की भी घोषणा की.

इस अवसर पर मास्टर्स खेल एसोसिएशन के (Masters Sports Association Himachal) महासचिव भीष्म चौहान ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियगिता में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है. उन्होंने बताया कि इक प्रतियोगिता में 30 वर्ष से 75 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगलावाला में वनडे वंडर्स द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में (Cricket tournament in Muglawala of Paonta) बतौर मुख्यातिथि भी शिरकत की. मुगलावाला में यह ट्रॉफी पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है.

इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था. यह प्रतियोगिता 25 नवम्बर को शुरू हुई थी. वहीं, रविवार को इसका फाइनल मैच सेफनिक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर व चौधरी इलेवन (Team Chaudhary XI) के मध्य खेला गया. जिसके विजेता (Saphanix Prolife Jwalapur) सेफनिक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर रही. ऊर्जा मंत्री ने विजेता टीम व रनर-उप टीम को ट्रॉफी दी. इसके अतिरिक्त वनडे वंडर्स के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार की राशि देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:PM Modi visit Himachal: हिमाचल प्रदेश के विकास में 27 दिसंबर महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा- प्रो. धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details