हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

त्रिलोकपुर बाईपास जनता को समर्पित, विस अध्यक्ष बोले- लोगों की सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल - जनता को समर्पित

डॉ. राजीव बिंदल ने त्रिलोकपुर में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बाईपास सड़क का उदघाटन किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई प्रकार की जो समस्याएं यहां पर थी, उनके समाधान के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

त्रिलोकपुर बाईपास जनता को समर्पित

By

Published : Sep 4, 2019, 6:52 AM IST

नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठ में अब श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को बाईपास की सुविधा मिल गई है. ऐसे में अब यहां आयोजित होने वाले मेले के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने त्रिलोकपुर में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर डॉ. बिंदल ने कहा कि त्रिलोकपुर श्रद्धा का बहुत बड़ा केंद्र है. यहां लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई प्रकार की जो समस्याएं यहां पर थी, उनके समाधान के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. 100 से अधिक शौचालय इस समय यहां बनवाए जा चुके हैं. करोड़ों की लागत से तैयार बाईपास जनता को समर्पित किया गया है.

त्रिलोकपुर बाईपास जनता को समर्पित
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि भुढड़ियों पोठियों उठाऊ पेयजल योजना के लिए 20 लाख की राशि मंजूर कर ली गई है. जल्द ही इस योजना पर काम भी शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details