हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पच्छाद में बीजेपी का कांटा निकाला नहीं...गले में अटका, सिक्टा के समर्थकों ने दयाल प्यारी को दिया समर्थन - दयाल प्यारी को दिया समर्थन

गुरूवार को सिक्टा के नाम वापिस लेने के फैसले से आहत समर्थकों ने जहां बंद कमरे में सिक्टा की जमकर क्लास लगाई, वहीं कई समर्थक देर शाम दयाल प्यारी से मुलाकात करने पहुंच गए और दयाल प्यारी के साथ समर्थन की तस्वीरें देर शाम सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी

ashish sikta supporters will support to dyal pyari in pachad by election

By

Published : Oct 3, 2019, 11:15 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में गुरूवार को खूब ड्रामा हुआ. युवा नेता आशीष सिक्टा के चुनावी मैदान छोड़ने के बाद गुस्साए उनके समर्थकों ने अपना पाला बदलते हुए दयाल प्यारी को समर्थन दे दिया है. देर शाम सिक्टा के समर्थकों ने दयाल प्यारी को समर्थन देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बता दें कि आशीष सिक्टा ने टिकट न मिलने से नाराज होकर बतौर आजाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया था और नामांकन के दिन राजगढ़ में सिक्टा के समर्थन में सैकड़ों युवा जुटे थे, लेकिन गुरूवार को सिक्टा के नाम वापिस लेने के फैसले से आहत समर्थकों ने जहां बंद कमरे में सिक्टा की जमकर क्लास लगाई, वहीं कई समर्थक देर शाम दयाल प्यारी से मुलाकात करने पहुंच गए और दयाल प्यारी के साथ समर्थन की तस्वीरें देर शाम सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी है. दयाल प्यारी को समर्थन देते हुए सिक्टा के समर्थकों ने लिखा कि आजाद थे और आजाद ही रहेंगे.

फोटो(सोशल मीडिया)

बता दें कि दयाल प्यारी भी बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर दयाल प्यारी के साथ तस्वीरें सांझा करने वाले एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख सिरमौर अश्वनी शर्मा ने पूछे जाने पर कहा कि सिक्टा के नाम वापस लेने से युवा कार्यकर्ता बेहद हताश हैं. यही वजह है कि समर्थकों ने दयाल प्यारी से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details