पांवटा साहिबःजिला में फ्रंट लाइन पर काम कर रहीं आशा वर्करों को हिम सुरक्षा अभियान का जिम्मा दिया गया है, जिसके तहत आशा वर्करों ने घर-घर जाकर लोगों का डाटा एकत्र कर रही हैं. वहीं, 2372 लोगों के सैंपल टेस्ट होने थे, जिनमें से 952 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 19 लोग टीवी मरीज पाए गए हैं और कुछ लोगों में किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए है.
कोरोना के मामलों में इजाफा
प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से 27 नवंबर से चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत 229 आशा वर्कर की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.