हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ के करगाणू में बनेगी कृत्रिम झील, पर्यटन को लगेंगे 'पंख'

पर्यटन विभाग ने राजगढ़ की करगाणू पंचायत में गिरी नदी पर एक कृत्रिम झील का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इस झील के बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कृत्रिम झील के निर्माण के लिए अधिकारियों की टीम ने इसका मुआयना कर लिया है. जल शक्ति विभाग को इसकी फिजिबिलिटी और एस्टिमेट रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

Artificial lake will be made in Karganu of Rajgarh
राजगढ़ में बनेगी कृत्रिम झील

By

Published : Sep 19, 2020, 4:34 PM IST

राजगढ़: पर्यटन विभाग ने राजगढ़ की करगाणू पंचायत में गिरी नदी पर एक कृत्रिम झील का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इस झील के बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

सहायक जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृत्रिम झील के निर्माण के लिए अधिकारियों की टीम ने इसका मुआयना कर लिगया है. इसके अलावा जल शक्ति विभाग को इसकी फिजिबिलिटी और एस्टिमेट रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

राजीव मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना के तहत गिरि नदी पर कृत्रिम झील और अप्रोच रोड का निर्माण करने के अलावा कैफेटेरिया, परिदृश्य, जल क्रीड़ा समेत कई गतिविधियों को शामिल किया है.

वहीं, सनौरा निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि करगाणू का नैसर्गिक परिदृष्य बहुत ही मनोरम है और यहां पर सैलानियों का आना जाना रहेगा. उन्होंने बताया कि करगाणू से पर्यटक स्थल चायल और हाब्बन काफी नजदीक है. झील का निर्माण होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इस क्षेत्र के अनेक अनछुए पर्यटक स्थलों को देखने का भी अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि करगाणू में जल क्रीड़ओं के शुरू होने से जहां ये क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा. वहीं, पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को परोक्ष और अपरोक्ष में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ेंःसड़क की हालत खस्ता, मरीज को कुर्सी पर उठाकर ग्रामीण पहुंचा रहे अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details