नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक यहां से 70 से अधिक लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में कई दिनों से यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के तहत पूरी तरीके से सील है. यहां के अधिकतर लोगों की स्थिति ऐसी हैं कि रोजाना कमाकर ही अपने परिवारों को गुजारा करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है.
इसी कड़ी में रोटरी क्लब नाहन ने जिला प्रशासन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 500 लीटर दूध की व्यवस्था की है. साथ ही, यह आश्वासन भी दिया कि जब तक आवश्यकता पड़ेगी, रोजाना दूध की गाड़ी संबंधित क्षेत्र में भिजवाई जाएंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित संस्था का आभार भी व्यक्त किया है. वहीं अन्य लोग भी लगातार यहां के लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.