हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में आर्मी जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री - कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर

सिरमौर में भारतीय सेना के जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने जवान को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 17, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:06 AM IST

नाहन:जिला सिरमौर में गुरुवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. जिला में एक्टिव केस की संख्या 8 पहुंच गई है. भारतीय सेना के जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. संबंधित व्यक्ति भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में सेवारत है. वह 10 जुलाई को नई दिल्ली से सिरमौर जिला में आया था और वर्तमान में हिमालयन कॉलेज कालाअंब में संस्थागत क्वारंटाइन था.

डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 जुलाई को जवान का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए लिया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जवान को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर किया है.

हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 1,377 तक पहुंच गया है. इनमें 382 एक्टिव केस हैं और 971 लोग अब तक पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि हिमाचल में अब तक 66,486 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 21,766 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 44,720 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला में किराए के कमरे में रह रही 23 वर्षीय युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details