नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ से ताल्लुक रखने वाले सेना में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार की सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवान प्रदीप कुमार को अंतिम विदाई दी. डगशाई से आई सेना की टुकड़ी ने जवान को सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी, जिसके बाद जवान प्रदीप पंचतत्व में विलीन (Pradeep Kumar funeral) हो गए. प्रदीप कुमार के सड़क हादसे में निधन के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.
बता दें कि राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का (Army Person Pradeep Kumar) निधन हो गया था. मृतक प्रदीप कुमार पझौता कघाटी के घड़ोटी (ठंडीधार) क्षेत्र के रहने वाले थे. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. इसी बीच जब वह बाइक पर अपने ससुराल जा रहे थे, उसी दौरान ज्ञानकोट के समीप बाइक स्किड होकर सड़क के डंगे के नीचे उतर गई. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें घायल अवस्था में राजगढ़ अस्पताल के लिए लाया जा रहा था उसी बीच रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.