हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कसौली आर्मी कैंट में तैनात जवान का बीमारी के चलते निधन, इलाके में शोक की लहर

भारतीय सेना में तैनात जिला सिरमौर निवासी राजीव कांत का निधन हो गया है. भारतीय सेना के पोस्टल डिपार्टमेंट में कार्यरत राजीव कांत की पोस्टिंग इन दिनों कसौली आर्मी कैंट में थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें चंडी मंदिर कमांड अस्पताल में लाया गया, जहां पर देर रात को उनकी मृत्यु हो गई.

army men
photo

By

Published : Sep 11, 2021, 1:07 PM IST

नाहन: भारतीय सेना में तैनात जिला सिरमौर निवासी राजीव कांत का निधन हो गया है. जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल पच्छाद उपमंडल की मानगढ़ पंचायत के रहने वाले भारतीय सेना में नायक राजीव कांत की शुक्रवार देर रात चंडी मंदिर आर्मी कमांड अस्पताल में मृत्यु हो गई. नायक राजीव कांत कुछ समय से अस्वस्थ थे.

पिछले साल दिल्ली में उनका ऑपरेशन भी हुआ था. भारतीय सेना के पोस्टल डिपार्टमेंट में कार्यरत राजीव कांत की पोस्टिंग इन दिनों कसौली आर्मी कैंट में थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें चंडी मंदिर कमांड अस्पताल में लाया गया, जहां पर देर रात को उनकी मृत्यु हो गई.

जानकारी के अनुसार उनकी पार्थिव देह कसौली आर्मी कैंट को सौंप दी गई है. यहां से उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव मानगढ़ पहुंचाया जाएगा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि दिवंगत राजीव कांत 10 सितंबर 1997 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. इन दिनों उनकी पोस्टिंग कसौली आर्मी कैंट में थी.

ये भी पढ़ें :Recruitment: हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details