पांवटा साहिब:गुरु की नगरी पांवटा साहिब में वीरवार रात को पशु हत्या को लेकर तनाव था, लेकिन अब शांति का माहौल है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पशु की हत्या को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया ( animal killing case in Paonta Sahib) है. वहीं, सिरमौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
Paonta Sahib: पशु हत्या मामले में 6 गिरफ्तार
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में वीरवार रात को पशु हत्या को लेकर तनाव था, लेकिन अब अब शांति का माहौल है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पशु की हत्या को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया ( animal killing case in Paonta Sahib) है. वहीं, सिरमौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर एक में वीरवार देर रात को किसी जानवर को मारने की सूचना मिली थी. कुछ लोगों ने खेतों में रखे चारे को आग लगा दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कर हिरासत में लिया. अभी तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया डीएसपी वीर बहादुर ने बताया पशु हत्या मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पशु हत्या मामले में लोग जांच के दौरान सामने आएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सिरमौर पुलिस ने सभी से आग्रह किया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस का सहयोग किया जाए,ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. पुलिस सभी बातों को ध्यान रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें:शिमला में 2 सिलेंडर फटे, 2 ढारे जलकर राख