नाहन: जिला में पशुओं को सड़कों पर निराश्रित छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नाहन शहर की सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वाले लोगों का दस हजार रुपये का चालान किया जाएगा. यह जानकारी डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने उपायुक्त कार्यालय में पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश संरक्षण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
बैठक के दौरान डीसी सिरमौर ने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में टैग लगे निराश्रित पशुओं को माता बाला सुंदरी गोसदन व बिना टैग लगे पशुओं को कोटला बडोग गोशाला राजगढ़ में दो दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि इन निराश्रित पशुओं को संरक्षण प्राप्त हो सके व उनसे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोसदन संचालकों व वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को गोबर से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि गोसदनों की आय में बढ़ोतरी हो और उनका संचालन सुचारु रुप से किया जा सके.