नाहन:महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता (Maharishi Valmiki Total Sanitation Award) पुरस्कार 2020-21 के तहत सिरमौर जिला में खंड स्तर पर प्रथम आई पंचायतों की सूची जारी कर दी है. दरअसल 2020-21 के लिए विकास खंड नाहन की आमवाला-सैनवाला पंचायत खंड स्तर (amwala sainwala panchayat of nahan) पर संपूर्ण स्वच्छ आंकी गई है. जबकि, शिलाई की रास्त, पच्छाद की लाना भलटा, संगड़ाह की टिकरी डसाकना, राजगढ़ खंड की भानत और पांवटा साहिब की राजपुर पंचायत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रही.
इसी तरह 2021-22 के लिए नाहन विकास खंड की नावनी पंचायत, शिलाई की द्राबिल, पच्छाद खंड की सिरमौरी मंदिर, संगड़ाह की रेड़ली, राजगढ की दीदग व पांवटा साहिब खंड की शिवपुर पंचायतों ने भी अपने-अपने खंड में पहला स्थान हासिल किया है. आमवाला-सैनवाला ग्राम पंचायत प्रधान संदीपक तोमर के अनुसार यह स्थान सभी ग्रामीणों के सहयोग से प्राप्त हुआ है और अब वो लोग राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने में जुटे हुए हैं.