नाहनः आगामी 21 अक्तूबर को पच्छाद में उपचुनाव के तहत होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 113 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं.
बता दें कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. खास बात यह भी है कि इस बार मॉक पोल डेढ़ घंटा पहले शुरू हो जाएगा, जोकि इससे पहले एक घंटा पहले शुरू हो जाता था. वहीं,113 पोलिंग बूथों में से 13 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार 23 पोलिंग बूथों की लाइव वेबकास्टिंग भी होगी.