नाहन: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 11वां राज्य स्तरीय सम्मेलन गुरुवार से नाहन के एसएफडीए हॉल में शुरू हुआ. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. लोकतंत्र को बचाओ महिलाओं का सम्मान बढ़ाओ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले ने किया.
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन शुरू, राष्ट्रीय महासचिव ने बढ़ती महिला हिंसा पर जताई चिंता - एसएफडीए हॉल नाहन
नाहन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में देश सहित प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा के साथ कई अन्य विषयों पर मंथन किया जा रहा है.
बता दें कि सम्मेलन में देश सहित प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा के साथ कई अन्य विषयों पर मंथन किया जा रहा है. राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले ने बताया कि इस तरह के सम्मेलन पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी महिलाओं की जिंदगी बहुत असुरक्षित हो गई है और जिसके चलते महिलाओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और रोजगार दिलाने के लिए सरकार के पास कोई पॉलिसी नहीं है. स्वास्थ्य संस्थानों का भी निजीकरण किया जा रहा है. राष्ट्रीय महासचिव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला हिंसा के मामले बढ़ गए हैं. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महिलाओं की ऐसी स्थिति करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.