हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में ABVP का प्रदर्शन, सीयू के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग - नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया. एबीवीपी नाहन इकाई के अध्यक्ष मनीष बिरसांटा ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने 11 छात्रों पर किए गए केस को वापस लेने की मांग की है. साथ ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई है.

एबीवीपी  का प्रदर्शन
एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:38 PM IST

नाहन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के माध्यम से रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग की.

दरअसल केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में विद्यार्थी परिषद के 11 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. एबीवीपी ने छात्रों पर किए गए केस को झूठा करार दिया, जिसके खिलाफ प्रदेश भर में एबीवीपी धरना-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में नाहन में भी छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा धरना दिया गया.

वीडियो

छात्रों पर किए गए केस को वापस लेने की मांग

एबीवीपी नाहन इकाई के अध्यक्ष मनीष बिरसांटा ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने 11 छात्रों पर किए गए केस को वापस लेने की मांग की है. साथ ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई है. एबीवीपी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर का निर्माण जल्द से जल्द करने पर भी जोर दिया. एबीवीपी ने यह भी ऐलान किया कि यदि 11 कार्यकर्ताओं पर किए गए केस को जल्द वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:कबड्डी खिलाड़ी ने लगाए कई बड़े आरोप, कहा: एक पदाधिकारी के बेटे का बिना मैच खेले ही स्टेट टूर्नामेंट में हुआ चयन

Last Updated : Feb 26, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details