हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में गौशाला की बदहाल स्थिति का अजमेर सिंह ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - पांवटा साहिब में गौशाला

पांवटा साहिब के नगर परिषद गौशाला में सुविधाओं के अभाव के कारण गायों की हालत खराब हो (Bad condition of cowshed in Paonta) रही है. वहीं गौशाला की बदहाल स्थिति की मिली शिकायत के बाद बुधवार को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया (Ajmer Singh inspected Paonta cowshed) और तुरंत सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास शुरू किया.

Bad condition of cowshed in Paonta
पांवटा में गौशाला की बदहाल स्थिति

By

Published : Feb 9, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:15 PM IST

पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के नगर परिषद गौशाला की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. इतना ही नहीं सुविधाओं के अभाव के कारण गायों की हालत भी खराब हो (Bad condition of cowshed in Paonta) रही है. गौशाला की बदहाल स्थिति को देखते हुए शहर की एक सामाजिक संस्था ने इस मामले को लेकर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को भी अवगत करवाया है.

वहीं, शिकायत मिलते ही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एक्शन मोड में आ (Ajmer Singh inspected Paonta cowshed) गए हैं. जिसके तहत उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष के साथ गौशाला का निरीक्षण भी किया और तुरंत सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

पांवटा में गौशाला की बदहाल स्थिति.

इस दौरान समाज सेवक अजय ने बताया कि पिछले दो महीनों से गौशाला (cowshed in Paonta Sahib) में गायों की देखरेख नहीं हो रही है. ऐसे में घास, चारे की कोई व्यवस्था न होने की वजह से गायों की हालत भी काफी दयनीय हो गई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद और पशुपालन विभाग ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए गौ टैक्स के नाम पर इकट्ठा होता है, लेकिन उसके बावजूद भी गायों की देखरेख सही से नहीं हो पा रही है. गौशाला में 2 महीने पहले 54 गाय थी जबकि अब 30 ही रह गई हैं. 22 गायों का नगर परिषद के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि गौशाला का आज बुधवार को विजिट किया गया है. गौशाला में गायों की दयनीय हालत है, जिसको देखते हुए तुरंत चारागाह और फीड पहुंचाई जा रही है. गौशाला में 30 से 35 गाय को रखने का प्रबंध है, यदि यहां पर 54 गाय पिछले महीने रखी गई है तो इसका सारा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:एचपीटीयू हमीरपुर में भर्ती पर मचे बवाल के बीच अधिकारी के बेटे की नहीं होगी नियुक्ति, जानें पूरा मामला

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details