राजगढ़/सिरमौरःलंबे अरसे के बाद आखिरकार सराहां डिग्री कॉलेज को अपना भवन मिलने जा रहा है जो कि बनकर लगभग तैयार हो गया है. रविवार को कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी ने भवन का जायजा लिया और कॉलेज भवन में हुए निर्माण कार्य का निरिक्षण किया.
इस दौरान बलदेव भंडारी ने कहा कि कॉलेज में खेल मैदान जरूर होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने भवन के पीछे खाली पड़ी जगह का भी निरिक्षण किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभय चौहान उनके साथ रहे. इससे पहले बलदेव भंडारी ने सराहां सब्जी मंडी में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरिक्षण किया.
उन्होंने बताया कि इस सब्जी मंडी को अपग्रेड करने के लिए 4 करोड़ की डीपीआर बनाई गई थी जिसका कार्य शुरू हो चुका है. इसके बन जाने से समस्त क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को यहां लाकर बेच सकेंगे.