हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर धंसा सड़क का हिस्सा, इस वैकल्पिक सड़क मार्ग से जाएं सुरक्षित - landslide on NH-707

पांवटा साहिब से शिलाई-हाटकोटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में काली ढांक बड़वास के पास बारिश से सड़क का हिस्सा धंस गया. जिसके चलते इस मार्ग को यातायात के लिए बंद किया गया. वहीं, वैकल्पिक सड़क मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौर का इस्तेमाल करने की सलाह प्रशासन ने लोगों को दी.

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 30, 2021, 4:12 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से शिलाई-हाटकोटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-707 (National Highway 707) में शुक्रवार सुबह काली ढांक बड़वास के पास अधिक बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया. जिसके चलते इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. उपायुक्त राम कुमार गौतम (Deputy Commissioner Ram Kumar Gautam) ने बताया कि सतौन से कमरउ और शिलाई-हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब से वैकल्पिक सड़क मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस भूस्खलन में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पांवटा साहिब व शिलाई के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस विभाग (Police Department) को भूस्खलन की जगह के दोनों तरफ 200-200 मीटर पहले बैरिकेड्स (barricades) लगाने के आदेश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.

इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब मुख्य मार्ग से शिलाई की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड (warning board) लगाने के आदेश जारी किए गए. उपायुक्त ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी को आगामी तीन-चार दिनों में इस सड़क मार्ग तैयार करने के आदेश दिया.

इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब व उपमंडल अधिकारी शिलाई को इस राष्ट्रीय राजमार्ग में संभावित दुर्घटना स्थल तलाशने व उन दुर्घटना स्थलों में कंपनी की तरफ से लोगों को तैनात करने के आदेश दिए, ताकि वह मार्ग पर चल रहे लोगों को भूस्खलन (landslide) से सचेत कर सकें. उन्होंने पुलिस विभाग को वैकल्पिक मार्ग पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके अलावा, अधिकारियों को बिजली व पानी की व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details