नाहन: पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से शिलाई-हाटकोटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-707 (National Highway 707) में शुक्रवार सुबह काली ढांक बड़वास के पास अधिक बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया. जिसके चलते इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. उपायुक्त राम कुमार गौतम (Deputy Commissioner Ram Kumar Gautam) ने बताया कि सतौन से कमरउ और शिलाई-हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब से वैकल्पिक सड़क मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस भूस्खलन में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पांवटा साहिब व शिलाई के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस विभाग (Police Department) को भूस्खलन की जगह के दोनों तरफ 200-200 मीटर पहले बैरिकेड्स (barricades) लगाने के आदेश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.