नाहन:जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम व पुलिस अधीक्षक ओमापती जम्वाल ने आज शाम बाजार में 6:30 बजे के बाद खुली दुकानों को मौके पर पहुंचकर बंद (DC closed shops in Nahan)कराया. साथ ही दुकानदारों को सख्त लहजे में समय पर दुकानें बंद करने को कहा गया. बता दें कि जिला प्रशासन ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला में गैर-जरूरी वस्तुओं से संबंधित बाजार की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6:30 तक तय किया, जिसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ बाजार में तय समय के बाद तक खुली दुकानों को बंद कराया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक (Sirmour DC made aware on covid) किया.
नाहन में खुली रही दुकानें, DC और SP ने हिदायत देकर बंद कराया बाजार - नाहन में खुली रही दुकानें
जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम व पुलिस अधीक्षक ओमापती जम्वाल ने आज शाम बाजार में 6:30 बजे के बाद खुली दुकानों को मौके पर पहुंचकर बंद (DC closed shops in Nahan)कराया. साथ ही दुकानदारों को सख्त लहजे में समय पर दुकानें बंद करने को कहा गया. बता दें कि जिला प्रशासन ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला में गैर-जरूरी वस्तुओं से संबंधित बाजार की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6:30 तक तय किया, जिसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ बाजार में तय समय के बाद तक खुली दुकानों को बंद कराया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक (Sirmour DC made aware on covid) किया.
नाहन में खुली रही दुकानें
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि तय समय के बाद भी कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें बंद कराया गया. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि जिले में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे ,जिसके चलते दुकानें खोलने व बंद करने का समय तय किया गया है. ऐसे में दुकानदार आदेश की पालना करें, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर शहर में फुटपाथ निर्माण का जल्द होगा रास्ता साफ, निशानदेही में जुटे विभाग के कर्मचारी