नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ नगर परिषद नाहन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार सुबह से एक बार फिर नगर परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से अवैध कब्जे हटाए.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दूसरे दिन 11 अवैध कब्जा धारकों पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है. वहीं, कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस बीच गोविंदगढ़ मोहल्ला से एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी, लिहाजा बुधवार तक मामले में कार्रवाई न की जाए.