पांवटा:सिरमौर जिले के विकासखंड शिलाई (Corruption case in shillai block) में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक विशेष टीम मंगलवार को शिलाई पहुंचीं. इस दौरान शिलाई ब्लॉक में कथित भ्रष्टाचार के कच्चे चिट्ठे लेकर विधायक हर्षवर्धन चौहान भी जांच टीम के साथ मौजूद रहे. शिलाई विकासखंड में चल रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची एडीसी सिरमौर और उनकी टीम, विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने दफ्तरों में छुपाई गई भ्रष्टाचार की फाइल जांच कमेटी के पास खुद पहुंचाई.
समूचे हिमाचल प्रदेश में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम हो चुके शिलाई विकासखंड में अनियमितताओं की जांच अब शुरू हो गई है. एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता (ADC Sirmaur reached shillai) में एक विशेष टीम को उपायुक्त सिरमौर द्वारा मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मंगलवार को जांच दल ने शिलाई पहुंच कर स्थानीय विधायक की मौजूदगी में कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर रूपरेखा तैयार की.
इस दौरान शिलाई विकासखंड कार्यालय के दफ्तर से विधायक हर्षवर्धन चौहान को खुद ही सैकडों शिकायतों की फाइलें निकालकर एडीसी सिरमौर तक पहुंचाई. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद भी शिलाई ब्लॉक में चल रहे भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक कर्मचारियों के द्वारा मनरेगा में भ्रष्टाचार की फाइल को छुपाया जा रहा था, जिसके बाद मजबूरन उन्हें खुद सैकड़ों फाइल निकालकर जांच कमेटी के समक्ष रखनी पड़ी.