नाहन:आज बुधवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की तकनीकी टीम ने नाहन शहर के सौंदर्यकरण परियोजना के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. यह जानकारी स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने टीम का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को दी. दरअसल टीम के सदस्यों के साथ नाहन के सौंदर्यकरण की प्रस्तावित परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. इस टीम में एडीबी की तकनीकी टीम के मुखिया इंजीनियर अजय गर्ग और उनके सहयागियों में आर्किटेक्ट प्रशांत, अविनाश और सिरमौर टूरिज्म अधिकारी राजीव मिश्रा भी उपस्थित रहे.
Beautification of Nahan: एडीबी की टीम ने नाहन के सौंदर्यकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित स्थलों का किया निरीक्षण - हन फाउंडरी का गौरवशाली इतिहास
बुधवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की (Beautification of Nahan) तकनीकी टीम ने नाहन शहर के सौंदर्यकरण परियोजना के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. जानकारी स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने टीम का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को दी. विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर के सौंदर्यकरण और शहर के हैरिटेज स्थलों के विकास और संरक्षण के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नाहन शहर के सौंदर्यकरण कार्य को एडीबी परियोजना में शामिल किया है.
विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर के सौंदर्यकरण (Beautification of Nahan) और शहर के हैरिटेज स्थलों के विकास और संरक्षण के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नाहन शहर के सौंदर्यकरण कार्य को एडीबी परियोजना में शामिल किया है. कोरोना के कारण फंड की कमी होने के कारण अभी तक इस परियोजना को आगे नहीं बढ़ा पाए थे, किन्तु कोरोना काल के उपरांत अब इस परियोजना को लेकर एक बार पुनः आगे बढ़ रहे हैं.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन फाउंडरी का गौरवशाली इतिहास रहा है और जनभावनाएं देखते हुए यहां पर क्राफ्ट विलेज बनाने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही नाहन के ऐतिहासिक तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के अलावा कुछ हेरिटेज स्थलों का सौंदर्यकरण और विकास भी इस परियोजना के अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में नाहन शहर के सौंदर्यकरण के इस महत्वपूर्ण कार्य को आने वाले समय में पूरा करने में सक्षम होंगे.