हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर बनेगा प्रदेश का पहला अनुकूल जलवायु परिवर्तन वाला जिला, खर्च की जा रही करोड़ों की राशि - वैज्ञानिक ढंग

सिरमौर जिला के तीन विकास खंड पच्छाद, संगड़ाह व पांवटा साहिब में राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परियोजना के तहत 20 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है.

खेत.

By

Published : Jun 26, 2019, 5:24 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के तीन विकास खंड पच्छाद, संगड़ाह व पांवटा साहिब में राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परियोजना के तहत 20 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है. इस परियोजना के निर्धारित लक्ष्य को दिसंबर 2020 तक प्राप्त कर लिया जाएगा.

दरअसल राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परियोजना के तहत किसानों को जलवायु के आधार पर फसलें उगाने व फसलों की आधुनिक तकनीक व वैज्ञानिक ढंग से फसलों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा किसानों को जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए पारंपरिक फसलों को अपनाने बारे भी जागरूक किया जा रहा है.

जानकारी देते डीसी सिरमौर ललित जैन

डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि प्रदेश में सिरमौर ही एक ऐसा जिला है, जहां राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. ये एक यूनिक प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 20 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है, ताकि जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोका जा सके.

डीसी ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट के तहत जिला के तीन ब्लाकों में छोटे-छोटे टैंक बनाए जा रहे हैं, ताकि उनमें जल भंडारण किया जा सके. साथ ही नई-नई फसलों के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. जीरो बजट खेती के लिए राज्यपाल द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए थे, उसी के तहत 100 मॉडल फार्म्स तैयार किए जाएंगे.

बता दें कि राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परियोजना के तहत जिला के तीन विकास खंडों के चयनित क्षेत्रों में लघु सिंचाई योजनाएं, चल रही सिंचाई योजनाओं के संर्वधन और तालाबों के निर्माण पर बल दिया जा रहा है. इस परियोजना से तीन विकास खंडों के लगभग 18 हजार किसान लाभान्वित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details