पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के सतोन में नेशनल हाईवे-707 को पक्का करने के लिए प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता को इस संबंध में सूचना दे दी है कि कच्ची ढांग के दोनों और मशीनों की तैनाती शुरू कर दी जाए, ताकि भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही ना रुके.
बता दें कि पिछले साल नेशनल हाईवे 707 पर कच्ची ढांग खिसकने से एनएच 18 दिन तक बंद रहा. जिसके चलते प्रशासन ने गिरी नदी के ऊपर रज्जू मार्ग बनाकर लोगों की आवाजाही शुरू करवाई थी. साथ ही जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि मार्ग के जल्द ठीक करवाया जाएगा.