हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिंकजा, जानें कितना वसूला गया जुर्माना - पांवटा में अवैध खनन पर जुर्माना

पांवटा साहिब गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत -बजरी माफियाओं पर नकेल कसी जा रही (Action on illegal mining)है. शुक्रवार को रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोज्जर में कईं जगह छापामारी की गई.

पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिंकजा
पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिंकजा

By

Published : Jun 11, 2022, 9:46 AM IST

पांवटा साहिब:गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत -बजरी माफियाओं पर नकेल कसी जा रही (Action on illegal mining)है. शुक्रवार को रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोज्जर में कईं जगह छापामारी की गई. इस दौरान मानपुर में 3 व रामपुर घाट में 4 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े व मौके पर वाहन चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला गया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान कार्रवाई करते हुए 1,18000 जुर्माना वसूला गया.

इनसे भी वसूला जुर्माना:वहीं, वहीं सिंघपूरा क्षेत्र मे खनन विभाग की टीम ने बिना एम-फार्म खनन कर रहे ट्रैक्टर से 5 हजार जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने रामपुर घाट स्थित दो क्रशर का निरीक्षण किया व खनन सामग्री रखने को लेकर क्रशर संचालक पर 10-10 हजार का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लगातार संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान डीएफओ कुणाल अंग्रिश व माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी शामिल रहे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details