पांवटा साहिब:गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत -बजरी माफियाओं पर नकेल कसी जा रही (Action on illegal mining)है. शुक्रवार को रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोज्जर में कईं जगह छापामारी की गई. इस दौरान मानपुर में 3 व रामपुर घाट में 4 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े व मौके पर वाहन चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला गया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान कार्रवाई करते हुए 1,18000 जुर्माना वसूला गया.
पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिंकजा, जानें कितना वसूला गया जुर्माना
पांवटा साहिब गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत -बजरी माफियाओं पर नकेल कसी जा रही (Action on illegal mining)है. शुक्रवार को रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोज्जर में कईं जगह छापामारी की गई.
इनसे भी वसूला जुर्माना:वहीं, वहीं सिंघपूरा क्षेत्र मे खनन विभाग की टीम ने बिना एम-फार्म खनन कर रहे ट्रैक्टर से 5 हजार जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने रामपुर घाट स्थित दो क्रशर का निरीक्षण किया व खनन सामग्री रखने को लेकर क्रशर संचालक पर 10-10 हजार का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लगातार संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान डीएफओ कुणाल अंग्रिश व माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी शामिल रहे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP