हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में ABVP ने चीन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - एबीवीपी विरोध प्रदर्शन

शहर के दिल्ली गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भारतीय सेना के शहीद जवानों को शत-शत नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भी प्रकट की.

ABVP protests against China in Nahan
ABVP ने चीन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2020, 6:36 PM IST

नाहन: प्रदेश के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद से चीन के खिलाफ देश में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भी लगातार देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरमौर इकाई ने भी नाहन में चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

शहर के दिल्ली गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जहां चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं, भारतीय सेना के शहीद जवानों को शत-शत नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भी प्रकट की.

वीडियो रिपोर्ट.

एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंशुल शर्मा ने बताया कि आज चीन के राष्ट्रपति का पुतला का जलाया गया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता से यह अपील करना चाहती हैं कि लोग भारत में बन रहे समान को ही खरीदें और चीन में बन रहे समान का बॉयकॉट करें. उन्होंने भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की.

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत व चीनी सेना की झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के बाद से ही पूरे देश भर में गुस्सा है. इसी के चलते नाहन में भी चीन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details