नाहनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 21 अक्टूबर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेगी. छात्र संघ चुनाव बहाल सहित कई अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. यह जानकारी नाहन में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि हर सरकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करने का आश्वासन देती है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है.
लिहाजा अब चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन आंदोलन को मजबूर है. एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा ने कहा कि नाहन महाविद्यालय में छात्रों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
अढ़ाई साल से नाहन कॉलेज खेल मैदान के लिए अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावाछात्र संघ चुनाव को बहाल करने की भी मांग है, क्योंकि पूर्व की सरकार ने चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया था. चुनाव बहाल करने के लिए सरकार सत्ता में आती है, लेकिन अभी तक छात्रों की इस मांग को पूरा नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि संबंधित मांगों को लेकर संगठन ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत 21 अक्टूबर को बड़े स्तर पर ईमेल अभियान, 22 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. 24 अक्तूबर को 24 घंटे का सांकेतिक धरना एबीवीपी द्वारा किया जाएगा. एबीवीपी ने सरकार को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो मजबूरन उन्हें आंदोलन को ओर अधिक तेज करना पड़ेगा.