नाहन: सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
2015 के मामले में गिरफ्तार
हिमाचल के सोलन, मंडी, बद्दी और हरियाणा पुलिस को भी इस आरोपी की तलाश थी, लेकिन इससे पहले सिरमौर पुलिस के पीओ सेल की टीम आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. हरियाणा के करनाल जिला के नंदी खालसा के रहने वाले उद्घोषित अपराधी जितेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में 12 मार्च 2015 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
आरोपी की लंबे समय से तलाश
बताया जा रहा है कि यह आरोपी कार और पिकअप रातों-रात चोरी कर राजस्थान में बेच देता था. जहां गाड़ियों से स्पेयर पार्ट्स अलग-अलग कर दिए जाते थे. सिरमौर पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी. पीओ सेल की टीम में हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद, सिपाही नरदेव व इरफान शामिल थे. रविवार देर रात पीओ सेल की टीम आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर नाहन लाई है.
एसपी सिरमौर ने की मामले री पुष्टि
उधर, एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय