पांवटा साहिब: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी जंग (education system in Himachal) छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता मनीष ठाकुर (Aam Aadmi Party spokesperson Manish Thakur ) ने हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा के दावे की धरतल पर पोल खुल रही है.
मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में बच्चों के लिए अभी तक क्लासरूम नहीं बनाए गए हैं. तीन वर्ष पहले इस स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा मिला है. अभी इस स्कूल में 6 से 12 तक सात कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन स्कूल में सिर्फ चार कमरे हैं और बाकी तीन कक्षाएं बाहर पेड़ के नीचे और बरामदे में लगती है. छात्र गर्मी के मौसम में बाहर बैठ रहे हैं और आने वाले समय में बरसात के मौसम में किस तरह से छात्र स्कूल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न करवा पाए, उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कक्षा में अधिक छात्रों की संख्या होने के कारण भी छात्र कमरों में सही से बैठ नहीं पा रहे हैं. वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे और कोरी घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. वर्तमान सरकार की शिक्षा के प्रति कोई खास रुचि नहीं रह गई है. स्कूल में शौचालय की हालत भी बहुत दयनीय है.