हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी को हल्के में न लें, क्योंकि पार्टी आम आदमी को भी बड़ा बना देती है: कुलवंत सिंह - Aam Aadmi Party meeting in Nahan

सोमवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के हिमाचल के सहप्रभारी कुलवंत सिंह ने की. वहीं, प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस द्वारा लगातार यह बयान दिए जा रहे हैं कि हिमाचल में जनता ने कभी किसी तीसरे दल को स्वीकार नहीं किया है और यहां अन्य किसी राजनीतिक दल का कोई वजूद नहीं है, के सवाल पर आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस आम आदमी पार्टी को हल्के में न लें, क्योंकि यह पार्टी आम आदमी को भी बड़ा बना देती है.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज़
आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी कुलवंत सिंह

By

Published : Mar 28, 2022, 8:38 PM IST

नाहन: पड़ोसी राज्य पंजाब में शानदार जीत के बाद से ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है. बेशक प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार व विपक्ष के तौर पर कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल प्रदेश में किसी तीसरे विकल्प को जनता द्वारा नकारे जाने के दावे कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से प्रतिदिन आम आदमी पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की एंट्री हो रही है, उससे कहीं न कहीं भाजपा-कांग्रेस की चिंता भी बढ़ रही हैं.

बेशक मीडिया के सामने बड़े-बड़े दावे जरूर किए जा रहे हो. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. विभिन्न जिलों में मंडी में होने वाले रोड शो को भी सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी के तहत आज शाम जिला मुख्यालय नाहन में भी आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के हिमाचल के सहप्रभारी कुलवंत सिंह ने की. बैठक में सहप्रभारी ने 6 अप्रैल को मंडी में होने वाले आम आदमी पार्टी के रोड शो को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस द्वारा लगातार यह बयान दिए जा रहे हैं कि हिमाचल में जनता ने कभी किसी तीसरे दल को स्वीकार नहीं किया है और यहां अन्य किसी राजनीतिक दल का कोई वजूद नहीं है, के सवाल पर आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी कुलवंत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस आम आदमी पार्टी को हल्के में न लें, क्योंकि यह पार्टी आम आदमी को भी बड़ा बना देती है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 8 वर्ष पहले दिल्ली में सरकार बनी और अभी हाल ही में पंजाब में भी पार्टी ने सरकार बनाई. हिमाचल भी कभी पंजाब का ही हिस्सा रहा है. यहां का कल्चरल पंजाब के साथ मिलता जुलता है. उन्होंने कहा कि अब पंजाब का रंग हिमाचल पर भी चढ़ रहा है, क्योंकि यहां रिवायती पार्टियां बारी-बारी से 5-5 साल शासन चला रही थी. लिहाजा लोगों के पास मजबूरियां थी और कोई विकल्प भी नहीं था.

उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ठीक बोल रही है कि पहले समय में प्रदेश के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन आज प्रदेश की जनता मन बना चुकी है और जिस तरह से लोग प्रतिदिन सैंकड़ों व हजारों की संख्या में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसका जल्द ही भाजपा व कांग्रेस को पता चल जाएगा. मगर इसकी छोटी से झलक 6 अप्रैल को मंडी के रोड शो में देखने को जरूर मिल जाएगी.

सहप्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि यदि पार्टी का मुखिया ठीक है, तो फिर बच्चों की हिम्मत नहीं है कि वह कोई गलत काम कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस से आने वाले लोगों को ऐसा नहीं है कि आंखे बंद करके पार्टी में शामिल किया जा रहा हैं, बल्कि पार्टी इस बात का भी विशेष ध्यान रख रही है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का चरित्र कैसे है, छवि किस तरह की है और समाजसेवा में किस तरह का योगदान उनका रहा है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी को बड़ा आदमी बना देती है, जिसका उदाहरण दिल्ली व पंजाब में भी सभी ने देखा है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का भी दावा किया. बैठक में सहप्रभारी ने मंडी में आयोजित होने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो को सफल बनाने के लिए भी जिला के कार्यकर्ताओं से आहवान किया और इस मामले में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में माननीयों के वेतन पर टैक्स भरने के मामले में हाईकोर्ट का राज्य सरकार को नोटिस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details