हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी की बैठक, इन्हें बनाया गया अध्यक्ष - Aam Aadmi Party State President Anoop Kesari

पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी अपने को मजबूत करने के लिए गांव-गांव जाकर युवाओं को जोड़ रही है. वहीं, संजू गर्ग को विधानसभा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.

पांवटा
पांवटा

By

Published : Aug 25, 2021, 4:47 PM IST

पांवटा साहिब: आम आदमी पार्टी का गठन प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी एवं प्रदेश प्रभारी रितनेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान पार्टी में युवा शामिल हुए. संजू गर्ग को विधानसभा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया और रंजीत सिंह आशु को महासचिव बनाया गया है. आम आदमी पार्टी लगातार बैठकों को आयोजित कर गांव-गांव में युवाओं को जोड़ रही है.


संजू गर्ग ने बताया कि मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी है. दूरदराज इलाकों से लोग यहां पर उपचार कराने पहुंचते हैं. सिविल हॉस्पिटल पांवटा में लोगों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिजली पानी और सड़कों की दशा तो दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पांवटा साहिब की जनता परेशान है. उन्होंने कहा युवा एकजुट होकर गांव-गांव जाकर युवाओं को अपने साथ जोड़ेंगे और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की नीतियों पर पांवटा में कार्य किया जाएगा. आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से पांवटा साहिब सीट पर उम्मीद्वार को उतारा जाएगा.

वहीं, युवाओं ने बताया की जल्द ही पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी का कार्यालय खोला जाएगा, जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और विकास कार्यों को किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया करवाई जाएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव के पहले प्रदेश में दस्तक दी थी, लेकिन उसके उन्हें कहीं भी कामयाबी हाथ नहीं लगी, लेकिन पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार अपने को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी मिलेगा हिमाचली धाम का स्वाद, HPTDC ने हिमाचल भवन में शुरू की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details