पांवटा साहिब: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में दोनों सरकारों ने जनता को लूटने का काम किया है. हिमाचल को पीछे धकेलने में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जिम्मेदार है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Program in Paonta Sahib) बनते ही हिमाचल को नंबर वन बनाने के लिए काम किया जाएगा और भ्रष्टाचार को कम करने का पूरा प्रयास होगा. यह बात दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पांवटा साहिब में आयोजित बदलाव आयोजन के दौरान कही.
वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंंद्र जैन के पांवटा में पहुंचते ही युवाओं ने बाटा पुल से बाइक रैली निकालकर आयोजन स्थल तक उनका जोरदार स्वागत किया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी जमीन स्तर पर काम करेगी. आम लोगों में से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. सत्येंद्र जैन ने कहा कि (Badlav Program in Paonta Sahib) पंजाब में जीत का परचम लहराने के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी सरकार बनाएगी. 2022 के विधानसभा चुनावों में हिमाचल आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.