हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में तेंदुए की खाल सहित पकड़ा आरोपी, SIU टीम को मिली कामयाबी - leopard skin in Sirmaur

सिरमौर जिले में पुलिस की एसआईयू टीम ने तेंदुए की खाल सहित एक व्यक्ति को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. दरअसल ठाकुर भोजनालय (Leopard skin recovered in Sirmaur) के समीप खड़ेसंगेलधार गांव, थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड का के रहने वाले व्यक्ति के कैरी बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बैग से तेंदुए की खाल बरामद हुई. बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह कार्रवाई की.

Leopard skin recovered in Sirmaur
सिरमौर में तेंदुए की खाल सहित पकड़ा आरोपी

By

Published : Feb 24, 2022, 3:31 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले में पुलिस की एसआईयू टीम ने तेंदुए की खाल सहित एक व्यक्ति को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह (DSP Sangrah Shakti Singh) के नेतृत्व में श्री रेणुका जी थाना क्षेत्र के तहत बेचड़ का बाग में यह कार्रवाई अमल में लाई गई. यहां एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल ठाकुर भोजनालय (Leopard skin recovered in Sirmaur) के समीप खड़ेसंगेलधार गांव, थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड का के रहने वाले व्यक्ति के कैरी बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बैग से तेंदुए की खाल बरामद हुई. बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह कार्रवाई की.

संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा- 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है.‌ आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है.

बता दें कि तेंदुआ एक दुर्लभ प्राणी है और इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल-1 रखा गया है.‌ पुलिस द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी से घटनास्थल पर खाल की पहचान करवाई गई.‌

क्षेत्र में तेंदुए द्वारा आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाए जाने के मामले भी सामने आते हैं. कुछ अरसा पहले खादरी के समीप जहां कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला था. वहीं, शिवपुर गांव में बैलों ने बाड़े में घुसा एक तेंदुआ मार दिया था.

ये भी पढे़ं-यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद कैसे हैं हालात, देखिए सेटेलाइट तस्वीरें और वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details