सिरमौर/नाहन: करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक संन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है. दरअसल उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी के साथ लगे हिमालई जंगलों में इन दिनों जहां तक नजर जाए, बस बर्फ ही बर्फ और हाड़ गलाने वाली सर्दी है.
ऐसी विषम परिस्थितियों में चौरास के जंगल में खिलग नामक स्थान पर अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधु कठिन साधना कर रहा है. दो फुट से अधिक बर्फ में तपस्या में लीन इस साधु का नाम विश्वनन्द है और पहली बार इन्हें किसी ने ऐसे योग साधना करते देखा है.
कई बार यह साधु नौहराधार स्थित शिव मंदिर (Shiva temple at Nauhradhar) में भी पूजा-अर्चना (monk engrossed in meditation in Sirmaur) करते हैं और लोगों से काफी कम बात करते हैं. दरअसल एक स्थानीय युवक चौरास के बर्फीले जंगल से गुजर रहा था, जिसने साधु बर्फ के बीच तपस्या में लीन देख यह वीडियो बनाया. इस दृष्य को देखकर ही वह भी हैरान रह गया, क्योंकि जंगल में अकेले रह रहे इस साधु के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.