नाहन: उपमंडल संगड़ाह में शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. एक आठ साल की मासूम से नाबालिग आरोपी ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया है. मासूम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम के साथ आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब मासूम स्कूल से घर लौट रही थी. मामला 28 जून बताया जा रहा है. मासूम की बिगड़ी हालत को देखते हुए परिजन अस्पताल ले गए, जहां मासूम से घिनोनी हरकत का पता चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मासूम का मेडिकल टेस्ट भी कराया है.