हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाबालिग पर 8 साल की मासूम से दुराचार का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब मासूम स्कूल से घर लौट रही थी. संगड़ाह पुलिस आरोपी की उम्र को लेकर भी पड़ताल कर रही है. पुलिस आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

A minor accused in rape with 8 year girl

By

Published : Jul 2, 2019, 4:52 AM IST

नाहन: उपमंडल संगड़ाह में शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. एक आठ साल की मासूम से नाबालिग आरोपी ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया है. मासूम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम के साथ आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब मासूम स्कूल से घर लौट रही थी. मामला 28 जून बताया जा रहा है. मासूम की बिगड़ी हालत को देखते हुए परिजन अस्पताल ले गए, जहां मासूम से घिनोनी हरकत का पता चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मासूम का मेडिकल टेस्ट भी कराया है.

ये भी पढ़ें: ओवरलोडिंग में लगाम कसते हुए प्रदेश में बद से बदतर हुए हालात, कुल्लू में लगे परिवहन मंत्री मुर्दाबाद के नारे

बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस आरोपी तक पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका. संगड़ाह पुलिस आरोपी की उम्र को लेकर भी पड़ताल कर रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details