नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार के पंडित श्रवण शर्मा सच मे अपने दांतों तले गजब की ताकत रखते है. श्रवण शर्मा ने अपने दांत से ऐसा कारनामा किया है कि जिसे देखकर अपने दांतों तले उंगलियां दबा ले. श्रवण ने अपने मजबूत दांत से करीब 50 किलो का सीमेंट का भरा हुआ बैग उठा सकते हैं
ये घटना धारटीधार की भरोग बनेडी पंचायत के रमौण कन्यौण (कल्हाड़ी) गांव की है. यहां कुछ मजदूर घर के निर्माण में लगे हुए थे. इसी बीच वहां पर मौजूद पंडित श्रवण कुमार को मजदूरों ने कहा कि सीमेंट का बैग नहीं उठ रहा है. पंडित श्रवण हैरान थे कि दो व्यक्ति मिलकर भी एक सीमेंट के बैग को ढेरी पर नहीं डाल पा रहे थे. श्रवण ने दांतों से सीमेंट के बैग को उठाकर करीब 10 से 15 कदम दूर ढेरी पर रख दिया.