हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पल भर में दांतों से उठाया सीमेंट का 50 किलो वजनी बैग, लोग देख कर हुए हैरान - सिरमौर में एक आदमी ने दांतों से उठाया सीमेंट बैग

सिरमौर की धारटीधार में श्रवण शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने दांतों से करीब 50 किलो वजनी सीमेंट का बैठ उठाकर लोगों को हैरान कर दिया. इतना ही नहीं श्रवण सीमेंट के बैग को अपने दांतों से उठाकर करीब 10 से 15 कदम दूर तक लेकर चले.

A man weighs 50 kg of cement bags from his teeth in Sirmaur
पल भर में दांतों से उठाया सीमेंट का 50 किलो वजनी बैग

By

Published : Dec 22, 2019, 8:35 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार के पंडित श्रवण शर्मा सच मे अपने दांतों तले गजब की ताकत रखते है. श्रवण शर्मा ने अपने दांत से ऐसा कारनामा किया है कि जिसे देखकर अपने दांतों तले उंगलियां दबा ले. श्रवण ने अपने मजबूत दांत से करीब 50 किलो का सीमेंट का भरा हुआ बैग उठा सकते हैं

ये घटना धारटीधार की भरोग बनेडी पंचायत के रमौण कन्यौण (कल्हाड़ी) गांव की है. यहां कुछ मजदूर घर के निर्माण में लगे हुए थे. इसी बीच वहां पर मौजूद पंडित श्रवण कुमार को मजदूरों ने कहा कि सीमेंट का बैग नहीं उठ रहा है. पंडित श्रवण हैरान थे कि दो व्यक्ति मिलकर भी एक सीमेंट के बैग को ढेरी पर नहीं डाल पा रहे थे. श्रवण ने दांतों से सीमेंट के बैग को उठाकर करीब 10 से 15 कदम दूर ढेरी पर रख दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

श्रवण ने कहा कि वो मजाक-मजाक में पहले भी ऐसा कर लिया करते थे. उनका कहना था कि कुछ करने की चाह होनी चाहिए, ताकत कुदरत खुद बख्श देती है. करीब 41 वर्षीय पंडित श्रवण कुमार इस समय भरोग बनेडी पंचायत के सदस्य भी हैं.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त सिरमौर! 'एक दिन स्कूल के नाम' अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details