नाहन: संगड़ाह उपमंडल में पुलिस ने गहरी खाई से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस को शव तक पहुंचने के लिए 500 मीटर गहरी खाई में उतरने के लिए रस्सों का सहारा लेना पड़ा. शव की पहचान गत्ताधार के मंडवाच गांव के पंडित भगवान सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति की मौत के कारण का पता लगाने में जुट गई है.
गहरी खाई में मिला 5 दिन से लापता व्यक्ति का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - खाई में मिला व्यक्ति का शव
संगड़ाह उपमंडल में पुलिस को गहरी खाई में मिला व्यक्ति की शव. पांच दिनों से ग्रामीण कर रहे थे व्यक्ति की तलाश. पुलिस मौत के कराण को जानने में जुटी.
जानकारी के मुताबिक गत्ताधार के मंडवाज गांव निवासी पंडित भगवान सिंह छह दिन पहले शिलाई की तरफ गए थे. जब वापस नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. गुरुवार को पूरी सांगना पंचायत के लोग तड़के ही ढूंढने निकल पड़े. ग्रामीणों को दोपहर में लोईया, जूते व डंडे मिले. इसी की निशानदेही पर जब ग्रामीण गहरी खाई के समीप पहुंचे तो नीचे लाश नजर आई.
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा.