हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सिरमौर में 7741 नए मतदाता किए शामिल - मतदाताओं पर सिरमौर चुनाव विभाग

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022 )के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सिरमौर में 7741 नए मतदाताओं (7741 new voters in Sirmaur) को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. तहसीलदार जिला निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग (Sirmaur election department on voters) के दिशा निर्देशों अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है और आज हार्ड व सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है.

Himachal assembly elections 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 15, 2022, 5:13 PM IST

नाहन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिरमौर जिले में 7741 नए मतदाताओं (7741 new voters in Sirmaur) को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Brief Revision Program Sirmaur) के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 386690 हो गई है, जिसमें 201843 पुरुष मतदाता व 184847 महिला मतदाता शामिल है.

दरअसल, इस अभियान के दौरान निर्वाचन फॉर्म नंबर 6 के तहत 7741 लोगों को जोड़ा गया, जबकि 251 लोगों के आवेदन को अस्वीकार किया गया. इसके अतिरिक्त फॉर्म नंबर 7 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1478 लोगों के मृत्यु व स्थान परिवर्तन पर नाम मतदाता सूचियों से हटाया गया. सिरमौर में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 956 हुई हैं, जबकि मतदाता सूची के अनुसार लिंगानुपात 915 से बढ़कर 916 हो गया है.

शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में तहसील निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सलीम अहमद व भारतीय जनता पार्टी के अजय बंसल को विभाग द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूचियों की प्रतिलिपि सीडी सहित सौंपी गई.

मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार जिला निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने (Sirmaur election department on voters) बताया कि निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है और आज हार्ड व सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है. इसके इलावा सूचियां सभी निर्वाचन केंद्रों पर भी उपलब्ध रहेंगी, ताकि लोग इन्हे देख सकें और यदि उनका नाम इसमें नहीं है, तो वो आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही जो नए मतदाता जोकि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, वह सभी समुचित फॉर्म भर कर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्मतिथि का साक्ष्य व अपने आवास से संबंधित दस्तावेज की प्रति सहित मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में ढालपुर भुंतर सड़क पर फुटपाथ बनाने की मांग, बुजुर्गों-महिलाओं को उठानी पड़ रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details