पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांवटा साहिब के डीएसपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी शामिल है. वहीं, माजरा पंचायत प्रधान के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. उपमंडल में तीन अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, स्थानीय लोगों में कोरोना महामारी का भय बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर कोरोना मामलों में ढील बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित करने में ढिलाई बरत रहा है.
वहीं, इससे पहले भी कोरोना मामले सामने आने पर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया गया. इसके चलते लोगों में भय बना हुआ है. जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के अब तक 423 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 97 एक्टिव केस हैं और 318 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.