सिरमौर/नाहन: देश व प्रदेश में 27 फरवरी को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाएगा. इसी अभियान को सफल बनाने के लिए आज दोपहर उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने की. इस दौरान डीसी सिरमौर ने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किए.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि जिला सिरमौर में 0 से 5 वर्ष के लगभग 60803 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक 540 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार कालाअंब और धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड में प्रवासी मजदूरों का आवागमन समय-समय पर लगा रहता है, जिसके लिए इन्हें भारी जोखिम वाले क्षेत्रों में चिन्हित किया गया है.
डीसी ने कहा कि जिला सिरमौर में मजदूर वर्ग के बच्चों (Pulse Polio Immunization Campaign in Sirmaur) और घुमंतू गुर्जर के बच्चों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता रहेगी, जिसके लिए वन विभाग को घुमंतू गुज्जर के रहने के स्थान व उद्योग विभाग को मजदूरों के रहने की जगह की सूचना देने बारे निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी नवजात शिशु पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके.