नाहन: जमीन विवाद को लेकर उपमंडल पांवटा साहिब में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
नाहन में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल - 6 लोग घायल
जमीनी विवाद को लेकर उपमंडल पांवटा साहिब में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के तहत रामपुर-भारापुर पंचायत के घूंघलों गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. घटना में एक युवक को सिर पर गहरी चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माजरा पुलिस थाना के एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.