पांवटा सहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा में चोरी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता कि ओर से बताया जा रहा है कि घर के पास खड़ी कार से चोर ने 50,000 रुपये की नकदी उड़ा ले गया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि चोर बड़ी होशियारी से वारदात को अंजाम दे रहा है. वहीं, पांवटा साहिब पुलिस के थाना प्रभारी संजय शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की ओर से चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है.