हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर के सतोन में 5 दिवसीय टीचर्स वर्कशॉप का आयोजन, शिक्षकों ने सीखें आधुनिक शिक्षा के गुर - ध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा

शिक्षा खंड सतोन में निष्ठा कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय द्वितीय चरण की कार्यशाला का आयोजन हुआ. निष्ठा कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के भी करीब 5 हजार अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

eachers workshop organized in Saton
eachers workshop organized in Saton

By

Published : Dec 24, 2019, 8:44 AM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में सतोन में केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा के तहत पांच दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में अध्यापकों को आधुनिक शिक्षा के विस्तार बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पांच दिवसीय द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा खंड सतोन के 68 प्राथमिक स्कूलों और 22 उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के 103 अध्यापकों को आधुनिक शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. द्वितीय चरण के पहले दिन डाइट नाहन से आये शिक्षक प्रशिक्षण इंचार्ज दिनेश गुलाटी जी, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुंदर सिंह चौहान और खंड परियोजना अधिकारी अजय गुप्ता ने कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.

वीडियो.

बीआरसीसी के सुनील कंवर ने बताया कि गुणात्मक शिक्षा पर आधारित केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आधुनिक ढंग से शिक्षा मुहैया करवाना है और अब तक सतोन शिक्षा खंड के 200 शिक्षकों को 2 चरणों मे प्रशिक्षित किया जा चुका है.

सतोन शिक्षा खंड में सुरेश कुमार, गोपाल सिंह, खत्री तोमर व प्रवीणा कपूर रिसोर्स पर्सनस के तौर पर प्रशिक्षण दे रहे है. इसके अलावा डाइट नाहन के प्रवक्तागण रोज प्रशिक्षण का निरीक्षण करते है.खंड परियोजना अधिकारी अजय गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में यह योजना चलाई जा रही है.

इस योजना से अध्यापकों के साथ-साथ स्टूडेंटस को भी पढ़ने में आसानी में होगी खेल व अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को पढ़ना सिखाया जाएगा. इस योजना से युवा पीढ़ी को पठन-पाठन में बहुत आसानी मिलेगी और डिजिटल पढ़ाई करवाने में अध्यापकों को जानकारी देकर उन्हें भी समझाया जाएगा.

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुंदर सिंह चौहान निष्ठा कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान के करीब 42 लाख अध्यापकों को 33 हजार मुख्य स्रोत व्यक्ति की ओर से प्रशिक्षित किया जाना है जिससे डिजिटल पढ़ाई के बारे में अध्यापकों को जानकारी दी जाएगी ताकि छात्र और छात्राओं को पठन-पाठन में कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

ये भी पढ़ें- HPU ने बढ़ाई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की आवेदन फीस, अब भरने होंगे इतने रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details