नाहन: तीन राज्यों से सटे देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसती जा रही है, नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एसपी सिरमौर के सख्त निर्देशों पर पुलिस हर दूसरे-तीसरे दिन नशा तस्करी के मामलों का खुलासा कर रही है.
दरअसल इस साल जिला पुलिस अब तक चरस, भांग, नशीली दवाओं, चूरापोस्त, स्मैक इत्यादि की अवैध सप्लाई के करीब 47 मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है जबकि पिछले साल इस समयावधि के दौरान तक 29 मामले ही दर्ज हुए थे, नशे के सौदागरों के खिलाफ आने वाले दिनों में पुलिस और तेजी से कार्रवाई करेगी. जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इस बारे में साफ संकेत दिए हैं.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरा टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम किया जा रहा है. इसी पॉलिसी के तहत सिरमौर पुलिस भी नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक इस साल करीब 47 मामले नशे के सौदागरों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. एसपी ने बताया कि पिछले साल अब तक करीब 29 मामले दर्ज किए गए थे.