हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

46 लोगों ने तोड़े नियम, 23 हजार का जुर्माना, 3 दुकानों पर भी कार्रवाई

कोरोना कर्फ्यू नियम को तोड़ने पर नाहन में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने 23 हजार का जुर्माना वसूला है. साथ ही 3 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की है. एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने उक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जिलावासियों से सख्ती के साथ नियमों की पालना करने का आग्रह किया है.

46 people broke covid rule in nahan
चालान काटते हुए पुलिस

By

Published : May 15, 2021, 11:10 AM IST

Updated : May 15, 2021, 12:16 PM IST

नाहन: कोरोना कर्फ्यू के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सिरमौर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस ने 46 लोगों के साथ-साथ 3 दुकानों पर भी कार्रवाई अमल में लाई है.

23 हजार रुपये का जुर्माना

जिला पुलिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतू लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना करने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत एक ही दिन में मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करने पर हिमाचल पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 46 चालान करते हुए 23000 रुपये का जुर्माना किया गया.

3 दुकानदारों को खिलाफ कार्रवाई

इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित समय में दुकानें खोलने के लिए 3 दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई, जिन पर 7000 रुपये का जुर्माना किया गया है. इसके अलावा एक व्यक्ति द्वारा गंदा पानी सार्वजनिक स्थान पर फेंकने के मामले में 500 रुपये का जुर्माना किया गया. एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने उक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जिलावासियों से सख्ती के साथ नियमों की पालना करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:आज होगी जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

Last Updated : May 15, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details