शिलाई: उपमंडल के ग्राम पंचायत शंखोली में एक 45 वर्षीय महिला लापता हो गई है. परिजनों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शंखोली के थुम्बाड़ी गांव की 45 वर्षीय महिला बीते शनिवार को लापता हो गई. परिजनों ने महिला की रिश्तेदारों और गांव में हर जगह तलाश की, लेकिन महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके बाद परिजनों ने महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. साथ ही पुलिस से मीडिया व सोशल मीडिया में भी लापता महिला को ढूंढने के लिए आग्रह किया है.
शनिवार से लापता है महिला
दरसल शनिवार, 22 मई को आशा देवी अपने घर थुम्बाड़ी से मायके के लिए सिधोटी गांव के लिए सुबह 11 बजे के आसपास से रवाना हुई थी. देर शाम जब लापता महिला के पति ने फोन पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ पाया गया.