नाहन: प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है.नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा. वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.
39 ऐसी पेयजल योजनाओं में पानी की कमी:दरअसल पिछले 2 महीनों से बारिश न होने की वजह से सिरमौर में 39 ऐसी पेयजल योजनाएं है, जो पानी की कमी का सामना कर रही .यदि हालात ऐसे ही रहे, तो जल्द ही योजनाएं सूखने के कगार पर पहुंच जाएंगी. जल शक्ति विभाग के सभी मंडलों से इसकी रिपोर्ट भी सर्किट ऑफिस पहुंच चुकी , जिसे सरकार को भेजा गया है. सूखे की वजह से 39 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई , उन्हें दूसरी पेयजल योजनाओं से इंटरलिंक किया जा रहा , ताकि लोगों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े. इन 39 पेयजल योजनाओं में नाहन मंडल की 9, शिलाई की 11, नौहराधार की 9 व पांवटा साहिब की 10 योजनाएं शामिल हैं.