हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बच्चों संग मायके गई थी पत्नी, 33 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Dec 2, 2021, 7:17 PM IST

सिरमौर जिले के शिल्ला गांव में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी (suicide case in Shilla village ) कर ली. मौके से पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक की पत्नी सुशीला पिछले 10-12 दिनों से अपने 2 बच्चों सहित अपने मायके बोकाला गई हुई थी. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur on suicide case ) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

man commits suicide in Shilla village
शिल्ला गांव में व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

नाहन: सिरमौर जिले के अंतर्गत कमरऊ तहसील के शिल्ला गांव में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide case in Shilla village) कर ली. व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ है. लिहाजा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि शिल्ला गांव में शुप्पा राम के घर के पिछली तरफ साढ़ी के रेलिंग पर एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय व्यक्ति निवासी शिल्ला तहसील कमरऊ ( man commits suicide in Shilla village) के रूप में हुई है. उसके शव को उसके पिता धर्म सिंह व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में फंदे से उतारा गया. पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु या फिर कोई भी सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ.

पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी सुशीला पिछले 10-12 दिनों से अपने 2 बच्चों सहित अपने मायके बोकाला गई हुई थी और मृतक अपने घर शिल्ला में ही मौजूद था. इसके बाद गुरुवार को उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के पंकी सूद जो कभी खुद थे नशे का शिकार, आज बने युवाओं के मददगार

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur on suicide case ) ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. साथ ही परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने कुल्लू में नागचा भूस्खलन प्रभावित 13 परिवारों को 60-60 हजार की अनुदान राशि की वितरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details