पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुरुवाला में सोमवार देर रात पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जामनिवाला काशीपुर और निहालगढ़ में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सोमवार देर शाम पुलिस ने दो शराब तस्करों से दो प्लास्टिक ड्रम में 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है. शराब तस्करों की पहचान ब्रहमा कुमार और गुरमीत सिंह निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.